Corona Virus-क्या है कोरोना वायरस, इसके लक्षण और उपाय जाने


Corona Virus-क्या है कोरोना वायरस, इसके लक्षण और उपाय जाने , चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे विश्व के सभी देशो में फैल रहा है, इसके कुछ मरीज भारत में भी पाए गए है, क्या है कोरोना वायरस-इस वायरस की पहचान कैसे करे और इसके उपाय इन सब की जानकारी आप इस पेज में देख सकते है,





कोरोना वायरस (Corona Virus)-चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Corona Virus) अब धीरे-धीरे चीन के पड़ोसी मुल्को जैसे-भारत, अमेरिका, तिब्बत, जापान, मंगोलिया और चीन से आये हुए यात्रियो के साथ विश्व के करीब करीब देशो में अपने पैर फैला चूका है?

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है| भारत की बात करे तो दिल्ली और मुंबई के बाद अब यह देश के अन्य शहरों में भी फेल चूका है जैसे-राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि में भी फेल चूका है|

कोरोना वायरस (Corona Virus) सबसे पहले पिछले वर्ष दिंसबर माह में वुहान (चीन) शहर में फैला| फिर यहाँ से तेजी से पुरे चीन में भी फैल गया और चीन से जो भी लोग अन्य देशो में गए वहां भी इसके लक्षण पाए गए है| इस खतरनाक कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से चीन में अब तक लगभग 80 लोगो की मौत भी हो चुकी है|

चीन के राष्ट्री स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि इस खतरनाक कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का काल दस दिन का होता है और इन दिनों में मरीज का ख़्याल रखना जरुरी है | दरहसल चीन और वहां से वहां शहर से दूसरे देशो में आने वाले यात्रियों के जरिये ही कोरोना वायरस (Corona Virus) कदम रख रहा है, इसी की वजह से चीन ने अपने देश में रहने वाले लोगो पर यात्रा करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है |




क्या है कोरोना वायरस (Corona Virus)-जाने इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

कोरोना वायरस (Corona Virus) एक प्रकार का संक्रमित वायरस है| विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिये फैलता है| इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह ही है |
कोरोना वायरस (Corona Virus) जानवरो में भी पाया जाता है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले यह वायरस समुद्री जीव-जन्तुओ में हुआ, उसके बाद यह वायरस चीन के लोगो में फैला| सबसे पहले इस वायरस ने समुद्र के आसपास रहने वाले लोगो को अपनी पकड़ में लिया,
जिसमे वुहान शहर भी समुद्र के किनारे है| इस शहर में समुद्री जीव जिन्दा भी मिलते है, और उनका मांस भी मिलता है| यहीं से इस कोरोना वायरस (Corona Virus) चीन के निवासियों को अपनी चपेट में ले लिया और फिर धीरे-धीरे पुरे चीन में फेल गया|

कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण क्या है जाने-

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाए (आई.ई.सी.), राजस्थान, जयपुर द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुछ लक्षण बताये गए है, जिससे आप कोरोना वायरस (Corona Virus) का पता लगा सकते है, अगर आपको विभाग द्वारा बताये गए लक्षणों में एक भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह लेवे और कोरोना वायरस (Corona Virus) का इलाज करवाए|



कोरोना वायरस (Corona Virus) के यह लक्षण हो सकते है-
  • कोरोना वायरस (Corona Virus) में आपको खांसी आना प्रमुख लक्षण है|
  • दूसरा लक्षण देख जाये तो इस वायरस में आपको तेज बुखार भी हो सकता है|
  • तीसरा लक्षण आपको सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है|
नोट -दोस्तों अगर आपको इन लक्षणों में एक भी लक्षण दिखाई दे तो आप, तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लेवे और इस वायरस की जाँच करवायें |

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से बचने के उपाय-


  • कोरोना वायरस (Corona Virus) से प्रभावित क्षेत्र से आये हुए यात्रियों को अगर लक्षण हो तो, तुरंत कॉल सेंटर अथवा अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर सम्पर्क कर परामर्श/ उपचार/ जाँच जरूर कराये|
  • कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण पाए जाने वाले यात्री मास्क का उपयोग करे और अन्य लोगो से दुरी बनाये ताखे तथा घर से बाहर भर्मण नहीं करे |
  • कोरोना वायरस (Corona Virus) होने पर स्वयं उपचार नहीं करे, डॉक्टर की सलाह से ही उपचार ले |
  • खांसते और छींकते समय टिश्यू या रुमाल का उपयोग करें |



नोट-कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण पाये जाने पर लापरवाही नहीं बरतें –
कोरोना वायरस (Corona Virus) के उपचार के लिए तत्काल अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में सम्पर्क करें या कॉल करे-



नेशनल कॉल सेन्टर नंबरस्टेट कन्ट्रोल रूम नंबरटोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
+91-11-239780460141-2225624104/108

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाए (आई.ई.सी.), राजस्थान, जयपुर



कोरोना वायरस (Corona Virus) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

कोरोना वायरस (Corona Virus) सबसे पहले किस देश में फैला ?
चीन के वुहान शहर में यह वायरस दिसम्बर 2019 में शुरू हुआ?
कोरोना वायरस (Corona Virus) की पहचान कैसे करे?
इस वायरस के कुछ लक्षण बताये गए है-जैसे खांसी आना, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होना |
कोरोना वायरस (Corona Virus) कैसे फैलता है?
यह एक प्रकार का संक्रमण है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है| जिस भी व्यक्ति में कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण पाए जाते है, उसको अन्य लोगो से दूर रहना चाहिए, जिससे अन्य लोगो को नहीं फैले|
क्या कोरोना वायरस (Corona Virus) जीव-जन्तुओ में भी हो सकता है?
हाँ जी, सबसे पहले यह वायरस (समुद्री) जीव-जन्तुओ में ही पाया गया था, और फिर यह वुहान शहर (चीन) के निवासियों में फैला |
कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई इलाज है?
नहीं, अभी तक कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई इलाज नहीं मिला है, लेकिन जल्दी ही इस वायरस का उपाय निकाल लिया जायेगा|
कोरोना वायरस (Corona Virus) कैसे फैलता है?
इंसानो का जानवरो के सम्पर्क में आने से खांसने, छींकने और हाथ मिलाने से |
( दोस्तों अगर आपको क्रोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप हमें कमेंट जरूर करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करें )

No comments:

Post a Comment