जनता कर्फ्यू की पूरी जानकारी हिंदी में || कोरोना महामारी के कारण Janta curfew 22 मार्च 2020 को लागु किया गया ।

Janta curfew in Hindi-आज प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में बोला है कि 22 मार्च 2020 को पुरे देश में कोरोना महामारी के कारण जनता कर्फ्यू (Janta curfew) लागू किया जायेगा || इस दौरान सभी भारतीय नागरिको को इस जनता कर्फ्यू के नियम और निर्देश का पालन करना होगा |22 March 2020 को शाम 05 बजे ताली-थाली व् घंटी बजाकर कृतज्ञता प्रकट करे, सभी से आग्रह है, की जनता कर्फ्यू में सहयोग करे और देश को इस महामारी में जीत हासिल करने में सहयोग करे|


रविवार 22 मार्च 2020 जनता कर्फ्यू -सुबह 07 बजे से शाम 09 बजे तक

कल दिनांक 19 मार्च 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करि की, आओ देश के सब नागरिक मिलकर CORONA COVID-19 को हराये और देश को जीत दिलाये | उन्होंने कहा की यह सब करने के लिए देश की जनता का सहयोग होना बहुत जरुरी है, बिना आपके सहयोग से कोरोना पर जीत हासिल नहीं की जा सकती है|



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा की आप इस महामारी (कोरोना वाइरस) को जितना कम समझ रहे या हल्के में ले रहे है, इतनी छोटी बीमारी नहीं है, क्योंकि इसकी अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है, इसलिए इसका बचाव ही उपाय है, मेरे प्यारे देश वासियो अगर कोरोना से जंग जितना है, तो आप अपने घरो में ही रहे, अगर कोई बहुत ही जरुरी काम हो तभी ही अपने घर से बाहर निकले अन्यथा नहीं जाये,
और विशेष तौर से जिस घर में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग है, उनका विशेष ख्याल रखा जाये | उन्होंने कहा की 22 मार्च 2020 रविवार को आप अपने लिए खुद के लिए कर्फ्यू लगाए | यानि आप उस दिन आप अपने घर में ही रहे (सुबह 07 से शाम 09 बजे तक) |
इस दौरान जरुरी काम के अलावा कोई भी काम के लिए अपने घरो से बाहर ना निकले | इस जनता कर्फ्यू के दौरान फ़ूड डिलीवरी, घर का सामान की डिलीवरी करने का काम भी जरुरी काम (emergency work) नहीं माना जाये |



भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भारत के सभी देशवासियो की अपील की हैं कि सभी भारतीय जनता कर्फ्यू का पालन करे | हर एक भारतीय इस वैश्विक कोरोना महामारी के इस वातावरण में सभी सहयोग करे और इस महामारी में मानव जाती जीते और भारत की जीत हो |

कोरोना वाइरस से किस वर्ग को ज्यादा खतरा रहता है –

दोस्तों आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, और आज तक इस वाइरस की कोई दवाई भी नहीं बनी है, इसलिए आप अपने प्रति जितनी सावधानी रखेंगे, वो ही इसका इलाज है, दोस्तों CORONA COVID-19 का सबसे ज्यादा खतरा निम्न वर्ग और बीमारी से पीड़ित लोगो को ज्यादा बताया जा रहा है, अब यह जरुरी नहीं है, आपको इसका खतरा नहीं है, सबको सावधानी रखनी चाहिए, लेकिन जिनको निम्न बीमारी है, वो विशेष ध्यान रखे-
  • जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो |
  • जो लोग शुगर (डाइबिटीज) के रोगी है |
  • जिनको फेफड़ो से संबंधित समस्या है |
  • जिनका ह्रदय का कोई ऑपरेशन हुआ हो |
  • जो लम्बे समय से किसी बीमारी की दवाई ले रहे है |



जनता कर्फ्यू || मुख्य बिंदु || PM मोदी की जनता से अपील

  • जनता कर्फ्यू 22 मार्च 2020 को लागू होगा | सभी नागरिको को पालन करना अनिवार्य होगा
  • अपने घर में जरुरत से ज्यादा सामान स्टोर ना करे | पहले की तरह सामान्य काम करते रहे |
  • कोरोना से अपना बचाव करे | जरुरी सावधानी बरते |
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 March 2020 रविवार को शाम 05 बजे अपने घर के दरवाजे, खिड़की या बालकनी में खड़े होकर उन सभी लोगो को धन्यावाद करे जो अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा कर रहे है जैसे पुलिसकर्मी, एयर सर्विस में काम करने वाले, फ़ूड डिलीवरी करने वाले, हॉस्पिटल कर्मचारी, डॉक्टर, सफाईकर्मी, बस चालक, ट्रैन ड्राइवर आदि
  • PM मोदी के कहा है कि सभी जिम्मेदार संस्थान, विभाग, धार्मिक संगठन से अपील की है कि वो 22 मार्च 2020 तक इस जनता कर्फ्यू को ज्यादा ज्यादा से लोगो तक पहुचाये |



(जनता कर्फ्यू से संबधित पूछे जाने वाले सवाल) ?

जनता कर्फ्यू क्या है?
कोरोना महामारी से बचने के लिए जनता के द्वारा, जनता पर लगाया गया कर्फ्यू है |PM मोदी ने सभी भारतीयों से इस जनता कर्फ्यू का पालन करने और सफल बनाने की अपील की है?
जनता कर्फ्यू (Janta curfew) कब लागु किया जायेगा?
रविवार 22 मार्च 2020 को |
जनता कर्फ्यू का समय कब से कब तक होगा?
07 AM to 09 PM || सभी भारतीयों को जनता कर्फ्यू के पालन सुबह 07 बजे से शाम 09 बजे तक करना होगा |
जनता कर्फ्यू (Janta curfew) कब ख़त्म होगा?
22 मार्च 2020 को रात 9 बजे
क्या में Janta curfew के दिन अपने घर से बहार निकल सकता हूँ?
नहीं | अगर कोई बहुत जरुरी काम हो तभी निकले |
दुसरो की सेवा कर रहे लोगो का अभिवादन कैसे और कब करना है ?
22 मार्च 2020 को शाम 05 बजे 05 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करे |
कोरोना वाइरस में कौन कौन से बड़े फैसले लिए गए है ?
50% केंद्रीय कर्मचारियों को बारी-बारी घर से काम करने का निर्देश दिया गया है, दिल्ली के रेस्टोरेंट में 31 मार्च 2020 तक खाना खाने पर रोक, मगर होम डिलीवरी व तक अवे जारी, उड़ानों और रेलवे में छात्रों, मरीजों और विकलांगो के अलावा सभी रियायते ख़त्म |

No comments:

Post a Comment