Gas Subsidy Kaise Check , गैस सिलेंडर कितने का है सब्सिडी वाला

Gas Subsidy Kaise Check , गैस सिलेंडर कितने का है सब्सिडी वाला

Gas Subsidy Kaise Check , INDANE, BHARAT और HP GAS का LPG SUBSIDY STATUS कैसे चेक करें , एलपीजी गैस सब्सिडी कितना मिलता है , एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करे , इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करे , भारत गैस सब्सिडी बैंक लिस्ट , गैस सिलेंडर कितने का है सब्सिडी वाला  , इंडियन गैस सब्सिडी कितनी मिलती है , उज्जवला योजना गैस सब्सिडी , Gas Ki Subsidy Kaise Check Karen , Hp Gas Subsidy Kaise Check Kare , Gas Subsidy Amount in Bank


भारत सरकार द्वारा पिछले कई सालों से गैस सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पहले गैस टंकी भरवाने पर किसी भी प्रकार की सब्सिडी उपलब्ध नहीं करवाई जाती थी। लेकिन अब गैस टंकी के दाम को थोड़ा बढाकर गैस सब्सिडी देने का प्रावधान लागू किया गया है। गैस सब्सिडी आपके खाते में ट्रांसफर की जाती है। गैस सब्सिडी की राशि अलग-अलग समय पर अलग-अलग हो सकती है।



गैस टंकी परवाने के पश्चात आपको गैस सब्सिडी अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त हुई या नहीं,यह बात आप अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल के जरिए या लैपटॉप के जरिए पता कर सकते हैं। गैस सब्सिडी अपने अकाउंट में मिल चुकी है। इसकी पूरी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें इसके बारे में बात करेंगे


Gas Subsidy Kaise Check :- 
भारत में सभी घरों में गैस कनेक्शन तो अवश्य होंगे और भारत सरकार द्वारा चलाई गई,उज्वला योजना के पश्चात लगभग सभी घरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं। गैस टंकी भरवाने के पश्चात गैस की सब्सिडी आपके खाते में ट्रांसफर होती है। इस बात भी पूरी जानकारी आप ऑनलाइन घर बैठे पता कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।



1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करें। अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गैस सब्सिडी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mylpg.in को ओपन करें।
2. जब आप इस ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है। जहां पर सभी कंपनियों के फोटो दिखाई देते हैं। आप जिस कंपनी का सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं उस फोटो पर क्लिक करें।


3. जब आप अपनी कंपनी को सिलेक्ट कर लेते हैं। उसके पश्चात आपको कई सारे ऑप्शन उस पेज पर दिखाई देंगे। अब आपको Audit Distributor ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4.Audit Distributor पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम और एजेंसी का नाम सेलेक्ट करना होगा।



5. अब आपको गैस कनेक्शन नंबर को डालकर नीचे दिए गए सिक्योरिटी कोड डालकर प्रोसेस पर क्लिक करें।
6. प्रोसेस पर क्लिक करने के पश्चात आप की गैस सिलेंडर की सब्सिडी से संबंधित पूरी डिटेल प्राप्त हो जाएगी।

 एलपीजी गैस सब्सिडी कितना मिलता है: – LPG Gas की सब्सिडी अलग अलग राज्य पर आधारित है। हम सब्सिडी वाले 14.2KG के सिलिंडर की बात करें तो यह आपको Rs 420 से लेकर Rs 465 तक में मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम नॉन-सब्सिडी वाले कनेक्शन की बात करें तो यह यह आपको Rs 593 की कीमत से लेकर Rs 605 तक की कीमत में मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको यहाँ लगभग Rs 170 का फर्क मिल रहा है। अगर हम इसे एक नार्मल परिवार के संदर्भ में देखें तो साल में यह एक बड़ा अमाउंट होता है।


 सब्सिडी नहीं प्राप्त होने पर ऐसे करें शिकायत:- 
ऊपर दिए गए प्रोफेसर के आधार पर आपको अपनी गैस सिलेंडर की सब्सिडी की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यदि जानकारी के अनुसार आपको गैस सब्सिडी नहीं प्राप्त हो रही है। तो आप ऑनलाइन घर बैठे गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन होते हैं जो निम्नलिखित हैं।
1.) गैस सब्सिडी की शिकायत दर्ज करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फीडबैक लेकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
2.)  इसके अलावा 18002333555 एलपीजी  टोल फ्री नंबर  पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।




डेली  अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें  Subscribe Now

No comments:

Post a Comment