Rajasthan High Courts Clerk Recruitment 2020 :-
राजस्थान हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर वेकंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च 2020 से शुरू होगी। इन पदों केलिए आवेदन राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर किया जा सकेगा।
पद का नाम | रिक्तियों की संख्या |
कनिष्ठ न्यायिक सहायक | 268 |
लिपिक ग्रेड (ग्रेड-2) | 1125 |
कनिष्ठ सहायक | 367 |
कुल | 1760 |
( अगर आपको ऊपर टेबल पूरी नही देख रही है तो डेस्कटॉप साइट करे लेवे )
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह रिक्तियां राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए यहां वेकेंसी निकाली गई हैं।
How To Apply :-
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च दोपहर 1 बजे से 27 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 30 मार्च से 28 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन जमा करा पाएंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन की अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें अगर समय पर आवेदन नही किया तो इसमें आप ही उत्तरदायी है ।
What Is Salary :-
चयन होने पर अभ्यर्थी को दो साल प्रोबेशन पीरियड में बिताने होंगे जिसमें अभ्यर्थी को 14600 रुपए मिलेंगे। वही प्रोबेशन पीरियड के बाद पे मैट्रिक्स लेवल L 5 के अनुसार पे स्केल 20,800-65,900 रुपए मानदेय मिलेगा।
Tags;-
rajasthan high court 2020 exam date
rajasthan high court 2020
rajasthan high court 2020 syllabus
rajasthan high court 2020 admit card
rajasthan high court 2020 vacancy
rajasthan high court recruitment 2020
rajasthan high court calendar 2020 pdf
rajasthan high court vacancy 2020 notification
rajasthan high court recruitment 2020 apply online
rajasthan high court stenographer bharti 2020
rajasthan high court admit card 2020 download
rajasthan high court civil court calendar 2020
rajasthan high court jodhpur admit card 2020
rajasthan high court exam date 2020 in hindi
rajasthan high court vacancy exam date 2020
rajasthan high court gk 2020
rajasthan high court exam date 2020 group d
rajasthan high court syllabus 2020 hindi
rajasthan high court vacancy 2020 in hindi
No comments:
Post a Comment