POLICE EXAM OLD PAPER 02

POLICE EXAM OLD PAPER 02


( पुलिस उपनिरीक्षक विशेष-हिन्दी व्याकरण )

POLICE EXAM TOP 15 MOST QUESTION OLD PAPER


प्र.1निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा तत्सम तद्भव  अशुद्ध है? (RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
अ) नृत्य-नाच
ब) श्रृंगार-सिंगार
स) चक्षु-आँख ✅
द) दधि-दही


प्र.2. ‘आवर्त’ शब्द का सही अर्थ क्या है? (उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा)
अ) गोल
ब) ढक्कन
स) चाँदनी
द) भँवर  ✅


प्र 3. रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान– (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा)
अ) पृष्ठभूमि
ब) नेपथ्य ✅
स) मंचपृष्ठ
द) गुह्यमंच


प्र 4. ‘बारिश होगी तो हम भी पिकनिक चलेंगे’ इस वाक्य में है– (RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
अ) सम्भावनार्थ वृत्ति
ब) संकेतार्थ वृत्ति ✅
स) निश्चयार्थ वृत्ति
द) आज्ञार्थ वृत्ति


प्र.5  ‘अन्वेषण’ का सन्धि-विच्छेद होगा– (उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा)
अ) अन + वेषण
ब) अनु + एषण ✅
स) अनु + ऐषण
द) अनव + एषण


प्र.6 अक्षर अथवा अक्षरों से निर्मित सार्थक एवं स्वतंत्र ध्वनि अथवा ध्वनि समूह को कहते हैं-
अ) वर्णमाला
ब) लिपि
स) शब्द
द) वाक्य


प्र.7 “स्त्री “का पर्यायवाची शब्द नही है-
अ) उमा ✅
ब) अबला
स) कान्ता
द) रमणी


प्र.8 ‘सर्कुलर’ का हिंदी शब्द है-
अ) कार्यालय आदेश
ब) परिपत्र
स) कार्यसूची
द) अनुस्मारक


प्र.9 ‘मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में कौन सा वाच्य है –
अ) कर्तृवाच्य
ब) कर्मवाच्य
स) भाववाच्य
द) इनमें से कोई नहीं


प्र.10 ‘ज्ञापन’ के लिए अंग्रेजी शब्द है-
अ) Memorialist
ब) Methodology
स) Memo ✅
द) Applicable


प्र.11’अवैतनिक’ के लिए अग्रेजी शब्द है-
अ) Honorarium
ब) Honorary ✅
स) Grant
द) इनमें से कोई नहीं


प्र.12 उच्चारण के आधार पर ‘अ’है-
अ) ओष्ठ्य
ब) मूर्धन्य
स) तालव्य
द) कंठ्य✅


प्र.13 ‘Agenda’ के लिए हिंदी शब्द है-
अ) निविदा
ब) कार्य
स) कार्यसूची✅
द) तदर्थ


प्र.14. राजस्थानी भाषा का उद्भव जिस क्षेत्रीय अपभ्रंश से हुआ, उसका नाम है-
अ) ब्राचड़ अपभ्रंश
ब) शौरसेनी अपभ्रंश✅
स) महाराष्ट्री अपभ्रंश
द) मागधी अपभ्रंश


प्र.15.भरत के अनुसार रसों की संख्या है-
अ) 11
ब) 10
स) 9
द) 8 ✅

No comments:

Post a Comment