Computer Basic Knowledge ( कंप्यूटर की सामान्य जानकारी )

Computer Basic Knowledge
( कंप्यूटर की सामान्य जानकारी )

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के कंप्यूट शब्द से बना है जिसका अर्थ होता गणना करना अविष्कार कैलकुलेशन करने के लिए हुआ है कंप्यूटर का पितामह चार्ल्स वैबेज हैं

● Hardware –
  कंप्यूटर का मशीनीें भाग होता है यानि सभी यंत्र और उपकरणों को हार्डवेयर कहा जाता है जैसे Keyboard, LCD, Mouse, CPU इत्यादि 

● Software –
 सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम केवल देख सकते हैं और उसका कार्य कर सकते हैं जैसे एम एस एक्सेल एम एस पावर प्वाइंट टैली एम एस वर्ल्ड इत्यादि  

आजकल जो कंप्यूटर बनाए जा रहे हैं सभी कंपनियां अपने हिसाब से सॉफ्टवेयर अपलोड करती है जो उनके यूजर के लिए उपयोगी हो सके कंप्यूटर का उपयोग शैक्षणिक उपयोग बैंकों में और मल्टीनेशनल कंपनियों में यूज किया जाता है

➡कंप्यूटर की पीढ़ियां ( Generations of computer )

Computer First Generation ( प्रथम पीढ़ी 1942-1956 ) –
 पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में वैक्यूम ट्यूब रोका एवं डेटा भंडारण के लिए चुंबकीय ड्रम का इस्तेमाल किया गया

●Computer Second Generation ( दूसरी पीढ़ी 1956-1965 ) -
 दूसरी पीढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था

●Computer Third Generation ( तीसरी पीढ़ी 1965-1975 ) – 

तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर के स्थान पर इंटीग्रेटेड सर्किट का इस्तेमाल किया गया था

●Computer Fourth generation ( चतुर्थ पीढ़ी 1975-1988 ) –

 इस पीढ़ी में माइक्रोप्रोसेसर की शुरुआत हुई जिनमें हजारों IC एक कल चिप एक सिलिकॉन चिप पर निर्मित की जा सकती थी इसमें बड़े पैमाने पर एकीकृत सर्किट वी एल एस आई तकनीक का इस्तेमाल किया गया ।

●Computer Fifth generation ( पंचम पीढ़ी 1988 -present ) –

 इस पीढ़ी में एक नई तकनीक उभरकर आई जिसे अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन कहा जाता है इसके अंतर्गत माइक्रो प्रोसेसर चिप में 1000000 तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को शामिल किया गया था इस पीढ़ी में कृत्रिम बुद्धि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अवधारणा वॉइस रिकग्निशन मोबाइल संचार सैटेलाइट सिग्नल डाटा प्रोसेसिंग को आरंभ किया गया।

➡Parts of Computer ( भाग )

●CPU – यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का संक्षिप्त रूप है इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है
●RAM – यह रैंडम एक्सेस मेमोरी का संक्षिप्त रूप है सामान्य भाषा में इसे कंप्यूटर की याददाश्त मेमोरी कहा जाता है राम की गणना मेगाबाइट से होती है
●ROM – यह रीड ओनली मेमोरी का संक्षिप्त रूप है यह हार्डवेयर का वह भाग है जिसमें सभी सूचनाएं स्थाई रूप से इकट्ठा रहती है और जो कंप्यूटर को प्रोग्राम संचालित करने का निर्देश देती है
●Mother board – यह सर्किट बोर्ड होता है जिसमें कंप्यूटर के प्रत्येक प्लग लगाए जाते हैं CPU राम आदि यूनिट मदर बोर्ड में ही सही जीत रहती है
●Key board – कंप्यूटर की लेखन प्रणाली के लिए उपयोग में लाए जाने वाला उपकरण कीबोर्ड कहलाता है सामान्यतया 101 कीबोर्ड को अच्छा माना जाता है
●Mouse – इसकी सहायता से स्क्रीन पर कंप्यूटर के विभिन्न प्रोग्रामों को ऐसे माध्यम से संचालित किया जाता है
●Moniter – इस पर कंप्यूटर में नहीं जानकारी को देखा जा सकता है अच्छे रंगीन मॉनिटर में 256 रंग आते हैं मॉनिटर में डॉट पिच का उपयोग होता है
●Printer – इसकी मदद से कंप्यूटर पर अंकित आंकड़ों को कागज पर मुद्रित किया जाता है जैसे डॉट मैट्रिक्स इंकजेट बबल जेट और लेजर जेट प्रमुख प्रिंटर है

■ Computer Memory ■

➡मेमोरी दो प्रकार की होती है
1. Primary memory
2. Secondary memory

● Storage device ●
Magnetic tapMagnetic diskOptical disk  – CD=compact disk, DVD= digital versatile disk, Blue ray disk. Flash drive, Pen drive and memory card

● Hard Disk ●
Secondary storage device
FAT=file allocation table
NTFS=new technology file system
EXT= Extended file system

➡Other full form
1) ROM =  Read only memory
2)PROM = program Read only memory
3)EPROM = Erasable programmable read only memory
4)EEPROM =  electrically Erasable programmable read only memory
5) BIOS=basic input output system
6) PATA =  parallel advance technology attachment

➡RAM दो प्रकार की होती हैं
1) S.D.R RAM= Sincron dynamic random access memory
2) DDR RAM= Double data rate sincron dynamic random access memory

■ Computer language ( कंप्यूटर की भाषा )

➡कंप्यूटर की भाषा को तीन वर्गों में बांटा जा सकता है
1. मशीनी भाषा ( Machine language ) – इस भाषा में प्रत्येक आदेश के दो भाग होते हैं जिन्हें बाइनरी कोड कहा जाता है जो कि जीरो तथा एक है
2. असेंबली भाषा ( Assembly language ) – इस भाषा में याद रखे जाने लायक कोड का प्रयोग किया जाता है जिसे नेम यूनिक कोड कहा गया है ADDITION को ADD, SUBSTRACTION को SUB, JUMP को JMP … इन भाषाओं को निम्न स्तर की भाषा कहा जाता है
3. उच्च स्तरीय भाषाएं ( High level languages ) – उच्च स्तरीय भाषाओं के विकास का श्रेय IBM कंपनी को जाता है

➡कंप्यूटर के कार्य ( Computer work )
आंकड़ों का संकलन ( Compilation of data )आंकड़ों का संचयन ( Collecting of data )आंकड़ों का संसाधन ( Data processing )आंकड़ों का निर्गमन ( Issue of data )

➡Computer important facts – 
आधुनिक कंप्यूटर का आविष्कार – 1946
मेंसर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर – सुपर
कंप्यूटरसर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर – लेजर
प्रिंटरओरेकल हैं- डेटाबेस सॉफ्टवेयर
विश्व मे सर्वाधिक कंप्यूटरो वाला देश – सयुक्त राज्य अमेरिका
कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता हैं- 2 दिसम्बर 
नासा द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कंप्यूटर हैं- कोलम्बिया
भारत की सिलिकॉन वैली – बेंगलुरु
विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल सुपर कंप्यूटर हैं- एनीयक
भारत मे निर्मित प्रथम कंप्यूटर हैं- सिद्धार्थ
सूचना का राजपथ किसे कहते हैं- इंटरनेट
कोई-मेल का जन्मदाता- रे टॉमलिंसन
भारत का प्रथम कंप्यूटरीकृत डाकघर हैं- नई दिल्ली

No comments:

Post a Comment