BSTC OLD PAPER 2014

BSTC OLD PAPER 2014

1- अजरख-छापा कपड़े के दोनों और छापना किस स्थान की विशेषता है- बाड़मेर

2- देश हितैषणि सभा की स्थापना 1877 में कहाँ की गई थी- उदयपुर में

3- जयपुर में जन्तर-मंतर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया- सवाई जयसिंह

4- किस दुर्ग को सोनार-दुर्ग कहा गया है- जैसलमेर

5- विराटनगर किस जनपद की राजधानी थी- मत्स्य

6- राज्य का वह शहर जो “घण्टियों के शहर” के नाम से प्रसिद्ध है- झालवापाटन

7- पश्चिमी राजस्थान का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त जिला कौनसा है- बाड़मेर

8- किस दिन गाय के बछड़े सहित पूजा की जाती है- बच्छ बारस

9- कौन भगत पंथ का संस्थापक था- गुरु गोविन्द गिरि

10- कौनसा शहर “तलवार” निर्माण के लिए प्रसिद्ध है- सिरोही

11- लहरिया(ओरण) स्त्रियों द्वारा किस मास में ओढा जाता है- श्रावण

12- राजस्थान में हड़प्पा सभ्यता का प्रसिद्ध स्थल कालीबंगा किस जिले में है- हनुमानगढ़

13- मालदेव और शेरशाह के मध्य युद्ध किस स्थाल पर लड़ा गया- सुमेल

14- राजपुताना के किस राज्य ने सवप्रथम अकबर की अधीनता स्वीकार की- आमेर

15- राजस्थान के किस राज्य के शासक को महारावल कहा जाता था- डूंगरपुर

16- 1857 के विप्लव के समय कौन कोटा राज्य का पॉलीटिकल एजेन्ट था- मेजर बर्टन

17- राजस्थान में मत्स्य सघ का विलय किया गया- 18 मार्च 1948

18- 8 फ़रवरी 1921 को ड़्युक ऑफ़ कनॉट द्वारा ‘नरेन्द्र मंडल’ का उद्घाटन कहा किया गया- दिल्ली

20- सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है- चितोड़गढ़

21- राजस्थान किस खनिज उत्पादन में प्रथम है- ताँबा

22- राज्य में प्रथम सूती वस्त्र मिल की स्थापना की गई- ब्यावर

23- कौनसा क्रातिकारी राज्य का निवासी नही था- मंगल पाण्डे

24- राजपूत चित्रकला की शेली में निहालचन्द्र का सम्बंध है- किशनगढ़

25- “पटवो की हवेलियों” का निमॉण करवाया- गुमानमल

26- “पशु मेला नही है- रामदेवरा

27- किसे 1974 में ब्ल्यू पाटरीज की लिए पद्र्मश्री पुरस्कार दिया गया- कृपाल सिँह शेखावत को

28- बम नृत्य प्रसिद्ध है- भरतपुर

29- “मारवाड़ परगना री विगत” के लेखक है- नेणसी

30- बातो(वाता) की फुलवारि का लेखक है- विजयदान देथा

31- राज्य की प्रथम महिला मांड गायिका कौन थी जिसे पदम्श्री मिला- अल्लाह जिलाई बाई

31- कन्दोरा नामक आभूषण औरतो द्वारा पहना जाता है- कमर में

32- किस स्थान को बागड़ का जलियावाला बाग़ कहा जाता है- मानग़ढ़

33- राज्य में 1857 का विप्लव सर्वप्रथम कहाँ से प्रारम्भ हुआ- नसिराबाद

34- लूणी नदी का उदगम- नाग पहाड़ अजमेर

35- भैस की नस्ल है- मुराह

36- पर्यटको का मुख्य आकर्षण जगमंदिर राज्य में कहा है- उदयपुर

37- प्रसिद्ध बादला राज्य के किस शहर का जाना जाता है- जौधपुर

38- नृत्य की किस शैली से दयाराम सबंधित था- भवाई

39- परबतसर पशु मेला किस का लगता है- रामदेवजी

40- ऊट उत्सव- बीकानेर

41- सावित्री देवी भाटी किस राज्य की थी- जौधपुर

42- लोहारगढ दुर्ग है- भरतपूर

43- तेरहताली नृत्य किस जाती का है- कामड़

44- मेवाती बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है- अलवर,भरतपुर,धौलपुर

45- गोरबन्द आभूषण है- ऊट

46- राज्य के किस राज्य में 1942 में आजाद मोच का गठन किया गया- जयपुर

47- किस बाग़ में हॉल ऑफ हीरोज है- मण्डोर

48- कोनसी जाति पाबूजी की अनुयायी है- थोरी

49- राजस्थान दिवस- 30 मार्च

50- थेवा कला प्रसिद्ध है- प्रतापगढ़

No comments:

Post a Comment