SSC GD Delhi Police Constable Result 2019



Latest News:  SSC GD Result 2019 जारी कर दिया गया है. कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2019) एसएससी की  वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने रीजन की SSC वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. एसएससी जीडी 2019 रिजल्ट (SSC GD 2019 Result) एसएमएस या ईमेल के द्वारा नहीं भेजा जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार सिर्फ एसएससी की वेबसाइट्स से ही रिजल्ट (SSC Result 2019) चेक कर सकते हैं.  कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. भर्ती परीक्षा में 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. कॉन्सटेबल (SSC GD Constable) के 54, 953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद CRPF में हैं. इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं. बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं. 







Download Result Female




Download Result Male 



54,953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद सीआरपीएफ में हैं। इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद











SSC GD Result 2019 ऐसे चेक करें
 

स्टेप 1: उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 4: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
SSC रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
Result Direct Link 

No comments:

Post a Comment