राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का
परिणाम 2019
जयपुर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम 3 जून 2019 को जारी कर दिया गया है शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले साल 11 जून को परिणाम आया था। अपना रिजल्ट नीचे देख सकते है।
Latest Update- – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम 3 जून 2019 को शाम 1 बजे तक जारी कर जाएगा । शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राजस्थान बोर्ड 10th का परीक्षा परिणाम कैसे देखें ?
1 .Go To Website –
Rajasthan 10th Board का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट Rajresults.Nic.In पर जाना होगा।
2 . Select Your Stream – यहाँ आपको अपनी स्ट्रीम सिलेक्ट करना है,
Rajasthan Board of Secondary Education - Ajmer
- Senior Secondary (Arts) - 2019 Result
(Announced on 22nd May 2019 at 3:00 PM) - Senior Secondary (Science) - 2019 Result
(Announced on 15th May 2019 at 04:00 PM)
- Senior Secondary (Commerce) - 2019 Result
(Announced on 15th May 2019 at 04:00 PM)
3 . Enter Your Roll Number – Rajasthan Board Exam Result 2019 प्राप्त करने के लिए आपको यहाँ पर अपना Roll Number इंटर करना होगा।
Tap On Submit Button – Roll Number इंटर करने के बाद Submit Button पर क्लिक कर दीजिये।
4 . इस प्रक्रिया के बाद रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा और आप अपना RBSE 10th बोर्ड Result देख सकते है।
Senior Secondary (Science) - 2019 Result
राजस्थान बोर्ड प्रशासन 10वीं के परिणाम जारी करने की कवायद में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है 11 लाख 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 64 हजार 633 विद्यार्थी ज्यादा है।
नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in व rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा।
No comments:
Post a Comment