PDUSU Examination 2020 बी कॉम पार्ट - तृतीय वर्ष 【EAFM -1ST】 ग्रामीण विकास एवं सहकारिता

PDUSU Examination 2020

बी कॉम पार्ट - तृतीय वर्ष

 【EAFM -1ST】

  ग्रामीण विकास एवं सहकारिता


NOTE :  यह कोई पेपर नहीं है इसमें आपको जो परीक्षा में मोस्ट पर्सन आते हैं वह बताए गए हैं इसमें से कुछ प्रश्न परीक्षा में आ सकते हैं




1. भारत में ग्रामीण विकास की अवधारणा बताइए आर्थिक क्षेत्र में ग्रामीण विकास की महत्व का विवेचन कीजिए!

2. ग्रामीण विकास प्रशासन से क्या तात्पर्य है ग्रामीण विकास प्रशासन के महत्व एवं पदानुक्रम का वर्णन कीजिए ।



3. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।

4. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।



5.निम्नलिखित पर टिप्पणी दें ।
A. सर्वण जयंती ग्राम स्वरोजगार
 B. योजना जवाहर ग्राम समृद्धि योजना

6. भारत में जनजातीय कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।



7. महिला विकास कार्यक्रम पर एक निबंध लिखिए।

8.सहकारिता से आप क्या समझते हैं इसकी प्रमुख विशेषता बताइए ।

                    अथवा

 सहकारिता का अर्थ समझाइए इसके सिद्धांतों की विवेचना कीजिए ।





9. सहकारी विपणन से क्या समझते हैं इसकी समस्या विस्तार से लिखिए तथा उसमें सुधार के सुझाव दीजिए ।

10.भारत में औद्योगिक सहकारिता के कार्य एवं महत्व पर टिप्पणी लिखिए ।

                    अथवा

राजफेंड पर एक निबंध लिखिए


ऐसे ही पेपर पाने के लिए नीचे एक बैल आइकॉन है उसे दबाये रें।

No comments:

Post a Comment